अध्यापकों की मांगे शीघ्र पूरी करें अधिकारी -छिक्कारा राष्ट्रीय जंक्शन / सोनीपत।

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा संबंध स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सोनीपत की जिला कमेटी का 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान नरेंद्र चहल की अध्यक्षता में अध्यापकों की लंबित मांगों और कार्यों बाबत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रचना बाना  से मिला इस ऑफिस में प्रमुख मांगे रही
2017 बैच के जेबीटी अध्यापकों का कंफर्मेशन पत्र जारी करना।
अध्यापकों के एसीपी मामले जल्द पूरे किए जाएं तथा सुनिश्चित किया जाए की अनावश्यक आपत्ति न लगे ।
 जेबीटी के प्रमोशन के उपरांत शिक्षकों का समायोजन किया जाए।
सभी प्रकार के मेडिकल बिलों की सैंक्शन जल्द जारी की जाए व बजट उपलब्ध करवाया जाए।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे अध्यापकों का वेतन जारी किया जाए एक्स ग्रेशिया का भी बजट डाला जाए ।
 मिड-डे मील वर्कर को एक मुश्त वेतन दिया जाए तथा कुकिंग कोस्ट की राशि भी जारी की जाए ।
दफ्तर के सभी कार्यों का सिटीजन चार्टर लागू किया जाए ताकि हर काम की समय सीमा निश्चित हो सके।

 मांगों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रचना बाना ने कहा कि हमारे पास अनुभाग अधिकारी की कमी थी जो अब सप्ताह में तीन दिन कार्य के लिए  अशोक कुमार खाद्य आपूर्ति विभाग से मिल गए हैं , हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों  का बजट सिर्फ 20 लाख ही मिला, जिसे अब जारी कर दिया जाएगा । 
यूनियन के पदाधिकारियों के अनुसार अन्य सभी कार्यों को भी  नियमानुसार करने का आश्वासन दिया तथा भरोसा दिलाया कि अध्यापकों के सभी कार्य सुचारू रूप से होंगे।
 मीटिंग में जिला प्रधान नरेंद्र चहल की अध्यक्षता में जिसमें जिला सचिव दिनेश छिक्कारा ,जिला कोषाध्यक्ष रोहताश गंगाना ,जिला संगठन सचिव  सुरेन्द्रपाल, जिला कार्यालय सचिव रोहतास चहल जिला लेखा परीक्षक राजेंद्र वैध , जिला कमेटी के सदस्य अशोक भुवाल भी शामिल रहे।

Comments

  1. हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सोनीपत जिंदाबाद

    ReplyDelete

Post a Comment