शिक्षा व शिक्षकों के हितों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे - दिनेश छिक्करा राष्ट्रीय जंक्शन -सोनीपत।



हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की जिला कार्यकारिणी की बैठक सर्व कर्मचारी संघ के गोहाना रोड़ कार्यालय  में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान नरेंद्र चहल ने व संचालन जिला सचिव दिनेश छिक्कारा ने किया। नरेंद्र चहल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार  शिक्षा एवं शिक्षकों के हितों पर लगातार हमला कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन अवकाश के दौरान ड्रॉप आउट बच्चों के सर्वे का अध्यापक संघ विरोध करता है ।सर्वे का कार्य  प्रत्येक स्कूल अप्रैल माह में दाखिलों के समय करता है जो की तर्क संगत भी है इसलिए सरकार व विभाग ऐसे तुगलकी फरमान तुरंत वापस ले ।
जिला सचिव दिनेश छिक्कारा व जिला कोषाध्यक्ष रोहतास गंगाना ने कहा कि रूल 2012 व 2016 की आड़ में हरियाणा सरकार 10+2 में 50% अंकों शर्त का बहाना बनाकर अध्यापकों को एसीपी प्रदान नहीं कर रही है, काफी  शिक्षकों की नियुक्ति इन नियमों के लागू होने से पहले की है। अतः स्पष्ट है कि इन नियमों की आड़ में हरियाणा सरकार एसीपी नहीं देना चाहती जो कि अध्यापकों के साथ सरासर अन्याय है । एक तरफ तो भाजपा सरकार पारदर्शिता का ढोल पीट रही है दूसरी तरफ कोई ना कोई बहाना लेकर अध्यापकों को लाभ प्रदान नहीं करती है। ब्लॉक वर्ष समाप्त होने पर भी एलटीसी प्रदान नहीं की गई है। बहुत से अध्यापकों की एलटीसी पेंडिंग हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह तक सभी अध्यापकों के तबादले किए जाए और इसकी तैयारी अभी से विभाग द्वारा की जानी चाहिए।उन्होंने आगे बताया कि पढ़ाई के समय में अध्यापकों के प्रशिक्षण शिवर आयोजित किये जा रहे हैं जो कि सरासर गलत है ।
राज्य सचिव जोगिंदर सिंह ने कहा कि स्कूलों में अध्यापकों को अपार आईडी बनाने के लिए लगा रखा , अध्यापकों से अनेक गैर शैक्षणिक कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे शिक्षण प्रभावित होता है। अगर सरकार बच्चों के हित में फैसला नहीं लेती तो अध्यापक संघ आंदोलन को तेज करेगा। 
इस मीटिंग में ऋषिकेश,अनिल कुमार,सुरेंद्र पाल,राजेंद्र सिंह, नवीन, आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Comments