जीवीएम की सोनिका गोयल बनी एमएससी कैमिस्ट्री के सैमेस्टर-1 व 2 में विश्वविद्यालय की टॉपर-जीवीएम की चार छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में दर्ज करवाया नाम राष्ट्रीय जंक्शन / सोनीपत।
जीवीएम गल्र्ज कालेज की छात्रा सोनिका गोयल ने 82.61 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी कैमिस्ट्री के सैमेस्टर-1 व 2 के परीक्षा परिणामों में विश्वविद्यायल की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। सोनिका सहित जीवीएम की चार छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में नाम दर्ज करवाया है। जीवीएम संस्थाओं के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. मंजुला स्पाह ने टॉप-10 में शामिल छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
जीवीएम की प्राचार्या डा. मंजुला स्पाह ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने एमएससी कैमिस्ट्री के सैमेस्टर-1 व 2 के परीक्षा परिणामों की संयुक्त रूप से घोषणा की है। इन परिणामों ने जीवीएम में उत्सव सा माहौल बना दिया है, क्योंकि विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में उल्लेखनीय रूप से चार छात्राओं ने जगह बनाई है। विश्वविद्यालय की टॉपर का खिताब भी जीवीएम की सोनिका को मिला है, जिन्होंने 1150 में से 956 (82.61 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए।
सोनिका के साथ ही जीवीएम की निधि ने 1150 में से 904 (78.61 प्रतिशत) अंकों के साथ विश्वविद्यालय में छठा स्थान तथा काजल पुत्री धर्मबीर ने 1150 में से 900 (78.26 प्रतिशत) अंक लेकर विश्वविद्यालय में आठवां स्थान और काजल पुत्री पवन कुमार ने 1150 में से 897 (78.06 प्रतिशत) अंक लेते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर 10वां स्थान हासिल किया। प्राचार्या डा. मंजुला स्पाह व एमएससी कैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष बीएस सैनी ने टॉप-10 सूची में शामिल छात्राओं को विशेष रूप से बधाई दी।
जीवीएम की प्राचार्या डा. मंजुला स्पाह ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने एमएससी कैमिस्ट्री के सैमेस्टर-1 व 2 के परीक्षा परिणामों की संयुक्त रूप से घोषणा की है। इन परिणामों ने जीवीएम में उत्सव सा माहौल बना दिया है, क्योंकि विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में उल्लेखनीय रूप से चार छात्राओं ने जगह बनाई है। विश्वविद्यालय की टॉपर का खिताब भी जीवीएम की सोनिका को मिला है, जिन्होंने 1150 में से 956 (82.61 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए।
सोनिका के साथ ही जीवीएम की निधि ने 1150 में से 904 (78.61 प्रतिशत) अंकों के साथ विश्वविद्यालय में छठा स्थान तथा काजल पुत्री धर्मबीर ने 1150 में से 900 (78.26 प्रतिशत) अंक लेकर विश्वविद्यालय में आठवां स्थान और काजल पुत्री पवन कुमार ने 1150 में से 897 (78.06 प्रतिशत) अंक लेते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर 10वां स्थान हासिल किया। प्राचार्या डा. मंजुला स्पाह व एमएससी कैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष बीएस सैनी ने टॉप-10 सूची में शामिल छात्राओं को विशेष रूप से बधाई दी।
Comments
Post a Comment