समिति का जरूरत मंद परिवारों को कम्बल एवं जर्सी वितरण समारोह आयोजित राष्ट्रीय जंक्शन / सोनीपत।

समाज सेवा समिति द्वारा 1000 जरूरत मंद परिवारों  हेतु 42वाॅ कम्बल एवं जर्सी वितरण समारोह गीता भवन शहर के प्रांगण में  ऋतु वार्षिक उत्सव, देश भक्ति व लोक नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ आयोजन किया गया। इस समारोह में गरिमामयी उपस्थिति अतिथि विधायक निखिल मदान , पूर्व  कैबिनेट मंत्री कविता जैन, मुख्य सरपरस्त पवन गोयल, समाजसेवी  बी डी अरोड़ा, समाजसेवी दीक्षित हसीजा, राकेश शर्मा , लक्ष्मण मुँजाल ,राकेश मल्होत्रा सतीश बालियांण,सुबेदार मेजर जय नारायण खोखर, ओ.पी. एलावादी, तथा वेद प्रकाश शर्मा,   वैध लेख राज के साथ अन्य कई प्रसिद्ध समाजसेवी व प्रख्यात धर्म प्रेमियों ने समारोह में शिरकत की।समिति के मुख्य सरपरस्त पवन गोयल व समन्वय समिति के स्थाई सदस्य रमेश चंद हसीजा,  सर परस्त रत्नेश बतरा , प्रधान प्रवीण वर्मा , संयोजक शशीकरण नासा सहसंयोजक जितेंद्र रेलन,सहसंयोजक संजय मक्कड़ और वरिष्ठ महासचिव आर के सेतिया, सुरेंद्र सेठी (सेठी न्यूज़ एजेंसी)सभी ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति अपने मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा को कार्यान्वित करते हुए विकलांगों,विधवाओं जरूरतमंद निर्धन परिवारों को प्रतिवर्ष ट्राई रिक्शा, व्हीलचेयर, सिलाई मशीनें, कंबल, जर्सियां, कापियां, चावल तथा सर्व जातिय कन्याओं का विवाह के आयोजन के माध्यम से वर्षों से सहायता सामग्री प्रदान कर रही है।
संस्था के प्रधान प्रवीन वर्मा  सरपरस्त रत्नेश बत्रा व आई. डी. मुंजाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई ।समाज सेवा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भाई खेमचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,श्री राम  सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तेजस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति व लोकनृत्य की प्रस्तुति को दर्शाते हुए सभी का मन मोह लिया।


Comments